 
															सातवाँ घर… कुंडली के बारह भावों में सबसे महत्वपूर्ण भाव,ये घर ही तय करता है की आपको कैसी पत्नी/पति मिलने वाला है।। फिर ये ही भाव तय करता है की आपका जीवनसाथी कैसा होगा या है,सातवें भाव पर एक आदमी या औरत का बहुत कुछ टिका होता है।। जीवनसाथी सही तो सब सही..कई कुंडलियाँ को बिना मिलाये शादियाँ होती है।सातवें भाव के सही होने के बावजूद कुंडलियाँ आपस में नही मिलती जिससे आपस में लड़ाई-झगड़े,मारपीट रोज़ का काम हो जाता है।। विवाह पश्चात के प्रेम सम्बंध,तलाक़ आम हो गया है।।
भारत में लाखों केस तलाक़ के लिए अदालतों में लम्बित है,लाखों तैयारी में है।। एक कुंडली का एक भाव बहुत होता है।। गणना के लिए.. सुखी या दुखी.. तय करने के लिए।। अब इसके अलावा एक और समस्या जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है..विवाह में देरी..सही जीवनसाथी तक पहुँच ना हो पाना!! तो आइये.. देखते है आपको सही और सटीक जीवनसाथी कब और कैसे मिलें,क्यों हो रही है,शादी में देरी. क्या कहती है..आपकी कुंडली.. और क्या कहता है..आपकी कुंडली का सातवाँ घर ?
आपका : राजेश श्रीमाली
गुनाह तेरा भी नहीं, ग़लत में भी नहीं..
फिर क्या वजह…
तू वहाँ,मैं यहाँ ।।
वजह.. मैं बताऊँगा..
भरोसा रखिये,भरोसा किजियें..भरोसे पर दुनिया टीकी है
Rajesh Shrimali
Expert in Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation
								
				Analyzed Kundali			
		
		
			
						
				
				25000+
							
		
								
				Satisfied Client			
		
		
			
						
				
				100000+
							
		Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

 
               
             
								