Mulank 8 | मूलांक 8 | Numerology
/in Numerology /by Rajesh Shrimaliजानें, मूलांक 8 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 8
जिनका जन्म 8/17/ या 26 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 8 है। इस मूलांक का स्वामी शनि है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:
मूलांक 8 वाले व्यक्ति न तो जीवन में खतरा उठाने की सोचते हैं, और न ही कोई ऐसे काम में हाथ डालते हैं, जिनमें खतरा हो, या गंभीर जिम्मेदारी हो। वे जीवन को आराम से जीने में विश्वास रखते हैं। इन व्यक्तियों में गोपनीयता जैसी कोई बात नहीं, बात इनके पेट में पचती नहीं, जो भी रहस्य इनके पेट में होगा, जल्दी से जल्दी उसे उगल देने को आतुर रहेंगे।
मस्त, फक्कड़, मौजी स्वभाव और सब कुछ लुटाकर भी अलमस्त रहने वाले इन दीवानों की दुनिया ही निराली होती हैं। मौज में आ गये तो पहना हुआ कुर्ता तक दान कर देते हैं, और नहीं जंचा तो लाख सिर पटकने पर भी फूटी-कौड़ी खर्च नहीं करते। ये अपने आपको प्रदर्शित इस प्रकार से करते हैं, मानो अत्यधिक व्यस्त हों। इनके जीवन में वास्तविकता कम और दिखावा अधिक होता हैं।
लंबा-चौड़ा हिसाब इन्हें पसंद नहीं। गणित के आकड़ों में इनका मन नहीं रमता। व्यर्थ के वाद-विवादों में ये नहीं उलझते। कल क्या होगा? इसकी चिंता ये नहीं करते। केवल ‘आज’ में ही ये जीवित रहते हैं। आर्थिक मामलों में ये ‘खाऊ खरचू’ कहलाते हैं। खाया और उड़ाया इनके जीवन का मूल मंत्र हैं। फलस्वरूप संग्रह की वृत्ति नहीं पनपती और न ये धन संचय में विश्वास ही करते हैं।
मित्रों के मामले से ये सौभाग्यशाली होते हैं और जीवन में मित्रों की कृपा पर ही जीवित रहते हैं। स्वास्थ्य अच्छा, सुंदर व दृढ़ शरीर और आकर्षक होते हैं, पर साथ ही लापरवाही भी इनके इर्द-गिर्द मंडराती रहती हैं। बीमा, खनिज कार्य तथा उन सभी कार्यो में जो अधिकाधिक जनसंपर्क से जुड़ें हों, मै ये सफल होते देखे गए हैं।
इन लोगों को चाहिए कि ये व्यर्थ की बातों में समय न गंवाएं और ऐसा व्यवहार न करें जिससे लापरवाही झलकती हो। यदि ये अपने आप पर नियंत्रण रखें तो निश्चित तौर पर ही सफल होकर उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। श्रीमाली जी के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक 8 को ‘विश्वास का अंक’ कहा गया हैं जिसका स्वामी शनि हैं।
आपका स्वभाव सहयोगी हैं, जब तक आप किसी के मित्र और सहयोगी हैं, प्रत्येक रूप से आप उसे सहायता पहुंचाते रहते हैं, उसके जीवन की ढाल बनकर रहते हैं और विशाल वट वृक्ष की तरह अपनी शीतल छाया से उसे सुख पहुंचाते रहते हैं, परंतु जब आप किसी पर क्रोधित हो जाते हैं या किसी से शत्रुता कर लेते हैं, तब आपका रूप प्रचंड हो जाता हैं और सभी प्रकार से आप उसे बर्बाद करने पर तुल जाते हैं।
मन में इस प्रकार से गांठ बांध लेते हैं कि सभी प्रकार से उसे परास्त करके ही दम लेते हैं। आपके जीवन में बीच की स्थिति नहीं के बराबर हैं। लाभ भी होगा तो अत्यन्त उच्च स्तर का होगा, परन्तु हानि भी सामान्य न होकर गर्त में गिराने जैसी होगी। यह आपके व्यक्तित्व की विशेषता हैं कि आप इस प्रकार के झटके झेल लेंगे। फूहड़पन आपको पंसद नही।अश्लील या गंदा मजाक आपको सहन नहीं हैं।
जो भी हैं, जैसा भी हैं, सबके सामने हैं, उसमें छिपाने या गोपनीय रखने की कोई बात नहीं। यह आपका ही सबल-सजग व्यक्तित्व हैं कि इतने उतार-चढ़ाव देखकर भी टूटते नहीं। आपका व्यक्तित्व सही शब्दों में लचीला हैं जो परिस्थिति के अनुसार अपने आपको ढाल लेने की क्षमता रखता हैं। आप सेवाभावी हैं।
आपके मन में करूणा हैं और विचारों में शांति का संदेश। दूसरे लोगों को यथासंभव प्रसन्न बनाए रखना या दूसरों की सेवा करते रहना आपका लक्ष्य होगा। यह आपका स्वभाव ही हैं कि जिस किसी भी कार्य में आप लग जाते हैं, उस पर जमकर काम करते हैं और अततः आप उसमें सफल भी हो जाते हैं।
मूलांक 8 और व्यवसाय: कसरत, खेल-कूद, पुलिस व सैन्य विभाग, ठेकेदारी, लोहे आदि के कार्य, लघु उद्योग, वकालत, ज्योतिष कार्य, वैज्ञानिक कार्य, मुर्गी-पालन, बागवानी, कोयले व लकड़ी का व्यवसाय, न्याय-वेत्ता, नेतृत्व, नीति-निर्धारण, धर्म-कर्म, यज्ञादि कर्त्ता, अध्यापन, संगीतज्ञ आदि कार्य।
मूलांक आठ के मित्र अंक: 3,4,5,7,8
मूलांक आठ के शत्रु अंक: 1,2,6,9
मूलांक 8 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी तब आपको वायु रोग, वात रोग, शारीरिक क्षीणता, नज़र या हृदय की कमजोरी, रक्त की कमी, मलबद्धता, कब्जियत, गठिया, रक्तचाप, सिर की पीड़ा,कुष्ठ रोग, मूत्र के रोग, गंजापन तथा कान-नाक में पीड़ा होगी। रोग होने, अशुभ समय आने, कष्ट व विपत्ति के समय आपको शनि की पूजा व आराधना करनी चाहिए।
Rajesh Shrimali
Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation
Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.