Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 1 | मूलांक 1 | Numerology

जानें, Mulank 1 / मूलांक 1 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 1

जिनका जन्म 1/10/19 या 28 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 1 है। इस मूलांक का स्वामी सूर्य है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

श्रीमाली जी के अनुसार Mulank 1 वाले प्रबल भाग्यशाली होते हैं। लम्बे, सुंदर कद काठी वाले, प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं सम्मोहन व आकर्षण लिए हुए ये जीवन को जीना जानते हैं। इनके दिल में कुछ कर गुजरने की चाह होती हैं और यदि समय पर उचित अवसर मिल जाए तो ये कुछ करके दिखा भी सकते हैं।

नेतृत्व इनका जन्मसिद्ध अधिकार हैं। जीवन में इन्हें यदि प्रशासनिक पद मिल जाए तो ये सफल प्रशासक सिद्ध होते हैं। लेकिन ये स्वयं समस्याएँ निर्मित करते हैं और फिर उनमें उलझकर रह जाते हैं। इनका आर्थिक पक्ष अपेक्षाकृत ठीक होता हैं। ये पैसा कमाना भी जानते है। और उसका किस प्रकार से उपयोग किया जाए, इसे भी बखूबी जानते हैं।

अर्थ संचय में सिद्धहस्त होते हैं।पर इनके पैसे का उपयोग दुसरे लोग खूब करते है। मित्रों के ये अच्छे मित्र होते हैं। स्वयं कष्ट में रहकर भी मित्रों की सहायता करना इन्हें आता हैं, परन्तु साथ ही ये अत्यधिक व्यस्त रहते के कारण मित्रों पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते। एकांत उन्हें खलता हैं और ये हर समय मित्रों से घिरे रहना चाहते हैं।

ये सफल व्यापारी भी हो सकते हैं और सफल प्रशासक भी। मैनेजर, व्यवस्थापक, नेतृत्व आदि स्थानों पर इनकी प्रतिभा का पूर्ण उपयोग देखा जा सकता हैं। मूलांक 1 वाले व्यक्ति अधिक सहिष्णु सहनशील एवं गंभीर होते हैं। इनके जीवन में निरंतर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं तथा संघर्ष इनके जीवन का प्रमुख बिंदु होता हैं।

नेतृत्व की भावना भी प्रबल होती हैं और जिस कार्य को भी अपने हाथ में लेते हैं, उसे अच्छी तरह निभाने एवं सम्पन्न करने का सामर्थ्य भी रखते हैं। नौकरी करने वाले Mulank 1 के व्यक्ति शीघ्र उच्च पद को प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तथा व्यापारी व्यक्ति दिन रात परिश्रम कर व्यापारी वर्ग में प्रमुख स्थान बना पाने में सफल होता हैं।

चाहे व्यापार हो चाहे नौकरी मेहनत में कोई कमी नहीं आने देते। ये निर्णय लेने में भी चतुर होते हैं, स्वतंत्र एवं स्वस्थ चिन्तन इनकी विशेषता हैं, इनका व्यक्तित्व स्वतः ही अलग-थलग-सा दिखाई देगा, किसी के दबाव में रहकर आप कार्य करने वाले नहीं हैं। ज्योतिषाचार्य श्रीमाली जी के अनुसार ये लोग समाज में परिवर्तन, जीवन में परिवर्तन और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन इनका स्वभाव हैं, घिसी-पिटी लीक पर चलना इन्हें पसंद नही।

Mulank 1 वाले अपने काम में और अपनी धुन में मस्त रहते हैं। काम के बीच में टोका-टाकी इन्हें पसंद नहीं। नई सूझ, मौलिक विचार एवं कल्पना शक्ति इनके व्यक्तित्व की विशेषता हैं। सुन्दर, सुरूचिपूर्ण जीवन में ये विश्वास रखते हैं। निश्चित ही ये लोग ज़िंदगी को जीना जानते हैं।

मूलांक 1 और व्यवसाय: आभूषण, जौहरी का कार्य, विद्युत की वस्तुएं, चिकित्सा, नेतृत्व, खेल, अग्नि सेवा कार्य, सेना, विदेश सेवा, राजकीय पद,प्रशासक, जल विभाग,भूमी सम्बंधित कार्य, आदि।

मूलांक एक के मित्र अंक: 1,3,5,7,9

मूलांक एक के शत्रु अंक: 2,4,6,8

Mulank 1/मूलांक 1 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी तब आपको तनाव, पेट, खून,गठिया रक्तचाप, नेत्र सम्बन्धी रोग होंगे। इन रोगों से आपको हर समय सावधान रहना चाहिए। रोग होने, बुरा समय आने, कष्ट या विपत्ति के समय आपको सूर्य उपासना करनी चाहिए तथा रविवार के दिन व्रत करना चाहिए।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 2 | मूलांक 2 | Numerology

जानें, मूलांक 2 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 2

जिनका जन्म 2/11/20 या 29 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 2 है। चन्द्रमा मूलांक 2 का प्रतिनिधि ग्रह है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

आप बोलने में बहुत ही माहीर होते हैं। नेताओं जैसे व्यवस्थित एवं सुन्दर ढंग से बोलते हैं। बोलकर सामने वाले को अपना लोहा मनवा कर ही छोड़ते हैं, पर साथ ही इनमें एक दुर्गुण भी होता हैं, जिद्द व बहस करने की आदत। मूंलाक 2 वाले जिम्मेवारी कम ही स्वीकार करते हैं। पत्नी या इनका ख्याल रखने वाले ही इनकी चिंता करते हैं। ये स्वयं निश्चित और बेपरवाह होते हैं। स्वभाव से रसिक प्रवृति के होते हैं।

चाहे कुछ भी बात न हो या मामूली ही बात हो, ये बात को कुछ ऐसा रूप दे देंगे कि वह विवाद का विषय हो जाएगी और फिर उसमें ये बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इनके तर्को में वजन होता हैं तथा बात कहने के ढंग में प्रभाव, इसलिए ये जल्दी ही लोकप्रिय भी हो जाते हैं।

मूलतः इनकी जिन्दगी दो भागों में होती हैं। सार्वजनिक जीवन इनका दूसरा होता हैं और व्यक्तिगत जीवन दूसरा। व्यक्तिगत जीवन में ये जितने स्वच्छन्द होते हैं सार्वजनिक जीवन में उतने ही जिम्मेदार एवं कर्त्तव्यपरायण। इनके व्यक्तिगत जीवन को छोड़ दिया जाएँ तो इनके सार्वजनिक जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।

आप एंकातप्रिय नहीं, अपितु सार्वजनिक जीवन में लोंगों से घूल-मिलकर रहना पंसद करते हैं।आपकी आय के स्त्रोत एक से अधिक होते हैं तथा इन्हें यह बखूबी आता हैं कि दूसरों से पैसा कैसे प्राप्त किया जा सकता हैं। इस प्रकार से देखने पर यह साफ हैं कि इनके धन की स्थिति अच्छी होती हैं तथा संग्रह करने की कला में ये पारंगत होते हैं।

मित्रों की संख्या बहुत होती हैं इनके समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों से इनकी दोस्ती होती हैं, हम उम्र व्यक्तियों में तो ये काफी लोकप्रिय होते हैं। वैद्य, चिकित्सा, पशुपालन, सौंदर्य से जुड़ें कार्य तथा जमीन संबंधी कार्यो से अधिक लाभ पा सकते हैं।

इनको चाहिए कि ये सस्ती लोकप्रियता में न पडे़ं और ऐसा कोई भी काम न करें, जो इनकी इज्जत पर धब्बा लगा सकता है।उतावलापन हड़बड़ाहट तथा लापरवाही आपके जीवन की कमियां हैं, अतः इनसे जितना अधिक बच पाऐंगे, उतना ही आपके जीवन के लिए अच्छा हैं।

श्रीमाली जी के अनुसार मूंलाक दो के लोग अधिक कल्पनाशील, भावुक, एवं कोमल हृदय वाले होते हैं। ये नई कल्पनाओं में खोऐें रहते हैं।और नये काम खोजते रहते है।आपको रोज नए विचार सूझते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए आप कोशिश भी करते हैं।

मूंलाक दो वाले बहुत मेहनती नही होते, मूलतः बुद्धिजीवी होते हैं। शरीर की अपेक्षा ये दिमाग से अधिक मजबूत एवं स्वस्थ देखे गए हैं। सौंदर्य के प्रति इनकी रूचि अधिक होती हैं, प्रेम और सौंदर्य के क्षेत्र में ये महारथी कहे जा सकते हैं, दूसरों को सम्मोहित करने की कला में ये प्रवीण होते हैं।

अपरिचित व्यक्ति को परिचित बना लेना इनके बाएं हाथ का खेल होता हैं। परिवारिक मामलों में ये तुरंत निर्णय नहीं ले पाते हैं। चाहे छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात हो, ये उसमें उलझे रहते हैं। ये काम करूं या ना करूं इस पर तुरंत निर्णय लेना इनके लिए आसान काम नहीं हैं।

स्वभाव से दूसरों का ख्याल रखने वाले होते है। ‘ना’ कहना इनके बस की बात नहीं। दूसरों के मन की बात जान लेने में भी ये माहीर होते हैं। कला व संगीत में इनकी रूचि जन्मजात होती हैं।

मूलांक 2 व्यवसाय: द्रव्य पदार्थ, तेल, पेट्रोल, जहाज, उच्च पद, पशुपालन, चीनी मिल, अन्न का व्यवसाय, जल से जुड़े काम, रस व फल, डेयरी, कागज, जल, किसानी से जुड़े व्यवसाय। दवाईयां, टूर एण्ड ट्रेवल्स, एजेंट, प्रतिनिधित्व, संपादन, लेखन, संगीत, अभिनय, नृत्य, भूप्रबंध, मकानों की ठेकेदारी,चिकित्सा,रत्न इत्यादि का क्रय-विक्रय, पत्थर व खान से जुड़ें काम इनके लिए अनुकूल रहते हैं।

मूलांक दो के मित्र अंक: 2,4,6,9

मूलांक दो के शत्रु अंक: 1,3,5,7,8

मूलांक 2 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी तब आपको कमजोरी, क्षीणता, हृदय सम्बन्धी रोग, सरदर्द, छोटी दुर्घटना,संवेदनशीलता , भावुकता, स्तन सम्बन्धी रोग, कब्जियत, आंत रोग, मूत्र रोग, गैस रोग इत्यादि होंगे। रोग होने,अशुभ समय आने,कष्ट व विपत्ति के समय आपको शिव उपासना करनी चाहिए।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 3 | मूलांक 3 | Numerology

जानें, मूलांक 3 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 3

जिनका जन्म 3/12/21 या 30 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 3 है। इस मूलांक का स्वामी बृहस्पति है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

जीवन में पूर्ण महत्त्वकांक्षा पाले हुए ये व्यक्ति जमीन से उठकर आसमान को चूम लेने का हौसला अपने दिल में संजोए रहते हैं, परन्तु परिस्थियां कुछ इस प्रकार से इनके इर्द-गिर्द रहती हैं कि ये चाहते हुए भी ऊंचा नहीं उठ पाते, ‘अधिक श्रम एवं संघर्ष तथा न्यूनतम उपलब्धि या बहुत अंतिम समय में उपलब्ध को पाते है’
संकट एंव विरोधी वातावरण के बीच ही ये रास्ता निकालने में सक्षम होते हैं।

इन्हें ऐसा कोई काम पसंद नहीं जो ठंडा हो, आरामदायक हो या जिसमें उत्तेजना न हो।शांति से बैठना इन्हें पंसद नहीं। इन्हें काम चाहिए, श्रम चाहिए,संघर्ष चाहिए और कुछ न कुछ ऐसी उपलब्धि चाहिए, जो इन्हें ऊंचा उठा सके, उन्नत कर सके। आर्थिक क्षेत्र में ये धीरे-धीरे उन्नति करते हैं, परन्तु जितनी भी करते हैं, वह ठोस होती हैं।

संयोग कुछ ऐसा होता हैं कि जो कुछ चार-छः महीनों में इकट्ठा होता हैं, वह एक ही आकस्मिक झटका आ जाने पर खर्च होकर समाप्त हो जाता हैं। इनके जीवन में मित्रता और धन का महत्त्व बराबर होता हैं। ये जीवन में धन को बहुत महत्त्व देते हैं, परंतु फिर भी सामाजिक होते हैं तथा सामाजिक कर्त्तव्यों का निर्वाह भली प्रकार करते हैं।

स्वास्थ्य सामान्यः ठीक रहता हैं, परन्तु जरा-सी भी तबियत खराब हो जाने पर उन्हें ये बढ़ा-चढ़ा कर बताने की भावना रखते हैं। पेट संबंधी परेशानियाँ,अपच,गैस्ट्रिक ट्रबल आदि बीमारियां सामान्यतः बनी रहती हैं। निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण की शक्ति प्रबल होती हैं। अधिक से अधिक देखने एवं समझने की इनमें भावना रहती हैं।

कपड़े की दुकान, हौजरी, रेडीमेड माल, ऐजेंसी, रूपयों के लेन-देन का व्यापार, कमीशन आदि कार्यो में ये पूर्णतः सफल रहते हैं तथा इसी प्रकार के कार्यो में इनका शीघ्र भाग्योदय संभव हैं। छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाना, तथा उदास हो जाना इन्हें पसंद नहीं। अतः यदि इस मामले में ये सावधान रहें तो अधिक सफल हो सकते हैं।

श्रीमाली जी के अनुसार मूलांक 3 साहस, शक्ति एवं दृढ़ता का प्रतीक हैं। यह अंक श्रम व संघर्ष का जीवन्त उदाहरण कहा जा सकता हैं। इसका जीवन संघर्ष का जीवन हैं और इस प्रकार के व्यक्तियों को पग-पग पर संघर्ष करना पड़ता हैं। विचारों को व्यवस्थित रूप से अभिव्यक्ति करने में ये कुशल होते हैं। अपनी भावनाओं एवं विचारों को जिस उत्तम रीति से ये पेश कर सकते हैं, वैसे दुसरे आसानी से नही कर पाते।

धन संचय कठिनता से होता हैं। परिश्रम करके कमाने में ये दिन-रात लगे रहते हैं। पर जितना भी कमाते हैं, व्यय हो जाता हैं। संग्रह होने की स्थिति कम ही दिखाई देती हैं। स्वार्थ-भावना इनमें कुछ विशेष ही पाई जाती हैं। काम पड़ने पर ये विरोधी से भी घुलमिल जाते हैं और काम निकलने पर उसे छिटकाते भी देर नहीं लगाते। रक्त से संबंधित व्यक्ति एंव भाइयों से इन्हें विशेष लगाव होता है।

यह बात अलग हैं कि ये लचीले स्वभाव के कारण निभा जाते हैं परंतु फिर भी पारिवारिक घनिष्ठता में संदेह ही रहता हैं। मूंलाक 3 के व्यक्ति जरा-सा भी ऊंचा पद या प्रभुत्व मिलने पर स्वेच्छाचारिता की ओर बढ़ने लगते हैं, पर इसके साथ वे बुद्धिमान, ईमानदार एवं उदार हृदय के भी होते हैं।

मूलांक 3 और व्यवसाय: वस्त्र उद्योग,ढाबे,रेस्टोरेंट,होटल, पान, सुपारी, अध्यापन, उपदेषक, व्याख्याता, प्राध्यापक, राजदूत, मंत्री, कानून के सलाहकार, वकील, जज, सचिव, दूत कार्य, क्लर्क, चिकित्सा कार्य, बैंकिग के कार्य, दलाल, आढ़त, विज्ञापनकर्ता, अभिनेता, सैल्समैन, टाइपिस्ट, स्टेनो, जल जहाज, कम्प्यूटर,पुलिस विभाग,दर्शनशास्त्री, प्रबंधक एवं जलीय व्यापार इनके लिए अच्छा रहता है।

मूलांक तीन के मित्र अंक: 1, 3, 5, 7, 8, 9

मूलांक तीन के शत्रु अंक: 2, 4, 6

मूलांक 3 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी तब आपको चर्म रोग, दाद, खाज, खुजली, मधुमेह, सेप्टिक, पित्त-प्रकोप, शूल रोग, स्नायु निर्बलता, मानसिक उद्वेग, गुप्तेंद्रिय, भोग के प्रति अरूचि, रक्त दोष जैसे रोग होंगे। रोग होने,अशुभ समय आने, कष्ट व विपत्ति के समय आपको विष्णु उपासना, पूर्णिमा व्रत, सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण या पाठ करना चाहिए।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 4 | मूलांक 4 | Numerology

जानें, मूलांक 4 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 4

जिनका जन्म 4/13/22 या 31 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 4 है। इस मूलांक का स्वामी राहु है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

मूलांक चार शांति का प्रतीक हैं, ऐसे व्यक्ति सहिष्णु, सौम्य, विपत्ति में भी धीरज न खोने वाले और गंभीर प्रकृति के होते हैं। इनका दिमाग शांत होता हैं और जरा-जरा सी बात में ये उत्तेजित नहीं होते। यद्यपि लोगों के मन में इनके प्रति संदेह बना रहता हैं, परन्तु इनके कार्यो में कोई भी ऐसा दोष नहीं होता, जिसके कारण इन पर उंगली उठाई जा सके।

नवीनता एवं शोध इनके जीवन के प्रमुख गुण हैं। कुछ न कुछ नया हो, नवीनतम शोध हो तथा जहां तक हो सके हर बात की गहराई में पहुंचा जाए, यही इनकी विशेषताएँ हैं। मौलिक विचारों के ये धनी होते हैं तथा इनके प्रत्येक तर्क में नवीनता एवं वास्तविकता के दर्शन हो सकते हैं।

इनका कोई भी कार्य अव्यवस्थित नहीं होता, अपितु पूर्ण योजनाबद्ध रूप में ये आगे बढ़ते हैं। भविष्य को पहचानने की इनमें अद्भूत क्षमता होती हैं तथा जो अनुमान ये लगाते हैं वह आगे चलकर पूर्णतः सही सिद्द होता हैं।

ये व्यक्ति भाग्यशाली कहे जा सकते हैं, क्योंकि परिस्थितियां स्वतः ही कुछ इस प्रकार से बनती रहती हैं कि इनका रास्ता बनता जाता हैं एवं जीवन पथ पर अग्रसर होते रहते हैं। यद्यपि ये योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ते हैं परंतु आर्थिक क्षेत्र में ये सामान्य ही रहते हैं। इनका बजट हमेशा असंतुलित रहता हैं तथा जेब में पैसा टिकता नहीं।

भावुक एवं सहृदय होने के कारण इनका काफी समय एवं द्रव्य लोकहित में समाप्त हो जाता हैं और बजट असंतुलन का यह भी एक कारण होता हैं। ये अधिकतर एकान्तप्रिय होते हैं तथा अधिक घुलते-मिलते नहीं। इसलिए इनके मित्र भी सीमित होते हैं तथा रूचियां भी कम तथा एकांतिक होती हैं।

स्वास्थ्य ठीक होता हैं, पर साथ ही ये स्वास्थ्य के प्रति चौकन्ने भी रहते हैं। आहार संतुलित होता हैं एवं रहन-सहन सीधा एवं सादगीपूर्ण। ये शिक्षक, लैक्चरर, प्रोफेसर, अभियंता या लेखक हो सकते हैं। ये लेखन में सिद्धहस्त होते हैं।

श्रीमाली जी के अनुसार मूंलाक 4 उथल-पुथल से सबंधित हैं। ऐसे व्यक्ति जीवन में हारकर बैठ जाए, यह संभव ही नहीं हैं। वे निरंतर क्रियाशील रहते हैं। ऐसे व्यक्ति बीच में कहीं नहीं हैं, या तो ये उन्नति के सर्वोच्च शिखर पर होंगे या फिर पतन के गहरे गर्त में।

कई बार ऐसा देखने में आया हैं कि आज जो उन्नति की पराकाष्ठा पर हैं वहीं कल जेल की सलाखों में बंद हैं। इस प्रकार की घटनाएं अधिकांशतः मूलांक चार के व्यक्तियों के जीवन में ही घटित होती हैं। इन्हें पग-पग पर चैलेंज का सामना करना पड़ता हैं। शायद ही कोई ऐसा कार्य इनके जीवन में पूरा हुआ हो, जिसके बीच में व्यवधान या बाधा नहीं आई हो।

भाग्योन्नति में निरंतर उतार-चढ़ाव इन्हें देखने पड़ते हैं।पर अंत में सफलता हासिल करते है।मन से हटकर जरा-सा भी कार्य हो जाने पर ये आपे से बाहर हो जाते हैं। लेकिन जितनी गति से क्रोध चढ़ता हैं, उतनी ही तीव्र गति से वह उतर भी जाता हैं।

ये व्यक्ति अपनी गुप्त बातों को मन में दबाकर रख लेते हैं, इनके मन में क्या चल रहा हैं और अगले ही क्षण ये क्या कदम उठाने जा रहे हैं?इसकी भनक तब तक किसी को नहीं होने देते,जब तक कि वह योजना क्रियान्वित न हो जाए।

जीवन में शत्रुओं की कमी नहीं रहती हैं, ये एक शत्रु को परास्त करेंगे तो दस नए शत्रु उत्पन्न होंगे। यद्यपि वे पीठ पीछे कुचक्र रचेंगे, षड्यंत्र करेंगे, पर मुंह के सामने कुछ भी नहीं कर पाएंगें, क्योंकि इनका व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा होता हैं कि शत्रु स्वतः ही परास्त हो जाते हैं।

मूलांक 4 और व्यवसाय: शराबी, स्प्रिट, तेल, केरोसीन, अर्क, इत्र, रेलविभाग, वायुसेना, जलदाय विभाग,टेक्नीशियन , इंटीरियर डेकोरेटर, अभियांत्रिकी, रक्षा, निर्माण, दर्जी, बढ़ई का कार्य, प्रिटिंग कार्य, बाबू, स्टेनो, टाइपिस्ट,शिल्पकार , पत्रकार, संग्रहकर्ता, विद्युत कार्य, वक्ता, उपदेषक, राज्य कर्मचारी, खनिज मजदूर,ठेकेदार , मोटर चालक आदि।

मूलांक चार के मित्र अंक: 2,4,5,6,8,9

मूलांक चार के शत्रु अंक: 1,3,7

मूलांक 4 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आती है तब आपको ब्लड-प्रेशर, एलर्जी, लम्बा जुकाम, छूत के रोग शीघ्र हो जाते हैं। रोग होने,अशुभ समय आने, कष्ट व विपत्ति के समय आप गणेश चतुर्थी का व्रत करें तथा गणपति की उपासना करें।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 5 | मूलांक 5 | Numerology

जानें, मूलांक 5 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 5

जिनका जन्म 5/14/ या 23 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 5 है। इस मूलांक का स्वामी बुध है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

ये व्यक्ति पूर्णतः परिवर्तनवादी कहे जा सकते हैं, क्योंकि ये पूर्णतः सजग व चैतन्य है। एक जगह पर टिककर बैठना इनके बस की बात नहीं व एक जगह ही परिस्थिति में जमकर कार्य करना इनके स्वभाव में नहीं, एक ही प्रकार के वातावरण में कार्य करना इनके लिए सरल नहीं, क्योंकि इनका मूलमंत्र ‘परिवर्तन ही जीवन’ हैं।

इनके स्वभाव, आदतों एवं विचारों के प्रति भी कोई पक्की धारणा नहीं बनाई जा सकती हैं, क्योंकि ‘क्षणे तुषठा क्षणे रूषठा’ इनका जीवन हैं। यदि ये अधिकारी हैं तो इनके मातहत हरदम सशंयित रहते हैं।ख़ुश हो जाते हैं तो सब कुछ लुटा देते हैं और यदि अप्रसन्न हो जाते हैं तो सब कुछ छीन लेने में भी ये हिचकते नहीं।

जीवन को जीने का इनका एक अलग तरीका हैं। इनकी विशेष रूचियां हैं, आदतें हैं और कार्य-पद्धतियाँ हैं, जिसमें ये हस्तक्षेप पसंद नहीं करते। छोटे विचार, छोटी योजना इन्हें पसंद नही। प्रत्येक कार्य बड़े स्तर व धरातल पर होता हैं, योजना विस्तृत होती हैं, लाखों-करोड़ों से छोटी बात करना ये अपना अपमान समझते हैं।

जितने उत्साह से ये कार्य प्रारम्भ करते हैं, उतनी ही निराशा से ये कार्य को बीच में ही अधुरा भी छोड़ देते हैं और इसके बाद इस तरफ कतई ध्यान नहीं देते हैं। फलस्वरूप इन पर सहज ही विश्वास कर लेना कठिन होता हैं। यात्राएं इन्हें प्रिय होती हैं तथा ऐसे कार्य इन्हें पसंद होते हैं जो यात्रापूर्ण हो।

मित्रों के ये पक्के मित्र होते हैं तथा समय पड़ने पर मित्रों के लिए सब कुछ लुटा देने में अपना गौरव समझते हैं। तड़क-भड़क, शानों -शौकत, दिखावा एवं प्रदर्शन इन्हें प्रिय होता हैं। इनके वस्त्र कीमती एवं सुरूचिपूर्ण होते हैं। फिजूलखर्ची के द्वारा इनका बजट गड़बड़ाया रहता हैं तथा शनैः शनैः इनका दाम्पत्य जीवन कटु होता जाता हैं।

मूलांक पांच एक विचार प्रधान अंक हैं जिसके धनी नई से नई युक्तियां, नए से नए विचार एवं सर्वथा नूतन तर्कों से अनुप्रमाणित रहते हैं। ऐसे व्यक्ति पूर्णतःकठोर रहते हैं। वे झुकते नहीं, झुकाने में विश्वास रखते हैं।
इनके जीवन का सबसे बड़ा गुण हैं, दूसरों को सम्मोहित करने की कला। कुछ ही क्षणों की बातचीत में ये दूसरों को अपना बना लेते हैं, यहीं नहीं, उसे अपना स्थाई मित्र भी बना लेते हैं।

यात्राएं इनके जीवन का अंग होती हैं परंतु ये अपने कामकाज में इतने अधिक व्यस्त रहते हैं कि चाहते हुए भी यात्रा के लिए समय नहीं निकाल पाते। श्रीमाली जी के अनुसार इनका दिमाग उर्वर तथा बुद्धि प्रखर होगी, तुरंत निर्णय लेना इनका सबसे बड़ा गुण हैं, अपरिचित व्यक्ति को देखते ही ये भांप जाते हैं

वह क्यों आया हैं ? मुझसे क्या चाहता हैं ? और उसे क्या उत्तर देना हैं। इतना तुरंत और पूर्व निर्णय ले लेना उनसे ही दिमाग की विशेषता कही जा सकती हैं। इनमें सबसे बड़ा गुण होता हैं, अपने आपको स्थिति के अनुसार ढाल लेना। पूर्ण एकाग्र होकर कार्य पर जुट जाना इनकी दुसरी विशेषता हैं।

जो भी कार्य हाथ में लेंगे, उसे तब तक करेंगे जब तक कि इनका मन है। जीवन में एक से अधिक आजिविका से द्रव्य प्राप्त करेंगे यानि आय के स्त्रोत एक से अधिक होंगे।ये मुख्यतः व्यापार प्रधान होते है तथा रेत से भी पैसे बना लेना इनकी विशेषता कही जाएगी।

मूलांक 5 और व्यवसाय: टेलीकॉम, ज्योतिष, सैल्समेन, डाकघर, पोस्टल, बीमा, बैंकिग, बजट निर्माण, रेलवे इंजीनियरिंग, सम्पादक, तंबाकू व्यवसाय, इलेक्ट्रॉनिक्स, लेखक, पत्रकार, अनुवादक, राजनीति संबंधी कार्य, मुद्रणालय, संचार व्यवस्था, पुस्तक विक्रेता, पुस्तकालय, लाईब्रेरियन, यातायात संबंधी कार्य, इतिहास, खोज एवं पुरातत्व विभाग, मुनीम, पर्यटक एवं बुद्धि बल के समस्त कार्य।

मूलांक पांच के मित्र अंक: 1,3,4,5,7,8

मूलांक पांच के षत्रु अंक: 2,6,9

मूलांक 5 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी तब आप चर्म रोग, स्नायु निर्बलता, मानसिक चिंता, दुर्बलता, कमजोरी व मानसिक दुर्बलता से ग्रसित हो जाते हैं। रोग होने,अशुभ समय आने,कष्ट व विपत्ति के समय विष्णु की पूजा, पूर्णिमा का व्रत करके, केले का प्रसाद लें।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 6 | मूलांक 6 | Numerology

जानें, मूलांक 6 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 6

जिनका जन्म 6/15/ या 24 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 6 है। इस मूलांक का स्वामी शुक्र है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

मूलांक 6 विश्वास का अंक हैं, एक अच्छे मित्र और सलाहकार का अंक हैं, विचार-प्रधान, बुद्धि सम्पन्न व्यक्ति का अंक हैं। ऐसा व्यक्ति भावुक होते हुए भी व्यवहारकुशल होता हैं। समझते हुए भी नासमझ और बेखबर बना रहता हैं, हारता-हारता अंत में कोई ऐसी तुरूप की चाल चलता हैं कि बाजी एकदम पलट देता हैं और लोग हक्के-बक्के होकर देखने रह जाते हैं।

राजेश श्रीमाली जी के अनुसार मूलांक 6 के व्यक्ति व्यवसाय में सफल होते हैं, और किसी की साझेदारी में व्यापार-व्यवसाय करते हैं, तो अधिक सफल होते हैं। मित्रों में ये जल्दी ही लोकप्रिय हो जाते हैं और दूसरों से काम निकालने में ये चतुर होते हैं। इनमें कमी यही हैं कि ये अपने विचारों को दूसरों पर थोपने में लगे रहते हैं।

इनकी कोशिश यह रहती हैं कि लोग इनकी बात सुनें ही नहीं बल्कि मानें भी और उसका पालन भी करें। अपनी बात मनवाने के लिए ये किसी भी स्तर पर जा सकते हैं। ख़र्चीले व्यक्ति होने के कारण जरूरत से ज्यादा खर्च कर डालते हैं और जिस समय खर्च करते हैं उस समय आगे-पीछे कुछ भी नहीं सोचते। व्यवस्था का अभाव रहता हैं तथा आर्थिक पक्ष में व्यवस्था या नियंत्रण नहीं रह पाता।

मित्रों का इन्हें पूर्ण सहयोग मिलता हैं, यद्यपि यह बात भी सही हैं कि इन्हें धोखा भी इन्हीं लोगों से मिलता हैं। फिर भी ऐसे व्यक्ति मित्रों से लाभप्रद स्थिति में ही रहते हैं। ये व्यक्ति सजावट, जवाहरात, ऐजेंसी, होटल, सौंदर्य-प्रसाधन, रंगमंच, फिल्म आदि कार्यो में अधिक सफल हो सकते हैं, तथा शीघ्र भाग्योन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

इन व्यक्तियों को चाहिए कि ये आर्थिक पक्ष को संभालें, व्यय की अपेक्षा आय पक्ष को बढ़ाये तथा व्यय पर नियंत्रण रखें। दीर्घायु, स्वस्थ, हँसमुख लोगों का मूलांक 6 हैं ऐसे स्त्री-पुरूष यौवन से पूर्ण एवं रतिक्रीड़ा में चतुर होते हैं। विपरीत लिंगी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करने एवं मनोनुकूल बनाने में ये दक्ष होते हैं तथा स्वभाव से मिलनसार एवं शीघ्र ही घुल-मिल जाने वाले होते हैं।

कलाकार सा हृदय एवं सौंदर्यवृत्ति इनमें जन्मजात होती हैं, अधिक से अधिक सुंदर बने रहना इनका स्वभाव होता हैं। अव्यवस्था, गन्दगी, फूहड़पन एवं असभ्यता से इन्हें चिढ़ होती हैं, सुरूचिपूर्ण एवं सलीकेदार कपड़े पहनना एवं बन-ठनकर रहने की प्रवृत्ति होती हैं। पूर्णतः भौतिक सुखों में आस्था रखते हुए भी ये जीवन का सही आनन्द उठाते हैं।

धन का अभाव रहने पर भी ये खुले हाथ से व्यय करते हैं, जनता में जल्दी लोकप्रिय हो जाते हैं तथा सांसारिक होते हुए भी हृदय से उदार एवं नीतिकार होते हैं। खुद से ज़्यादा दूसरों की प्रगति इन्हें सहन नहीं। इनकी यह स्पर्धा कभी-कभी तो हठ का रूप धारण कर लेती हैं जिससे इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है।

दूसरों को प्रभावित करने की इनमें अद्भूत क्षमता होती हैं तथा दूसरों से ये बातें इस ढंग से करते हैं कि सामने वाला, ‘हां’ भर ही लेता हैं। इनका सुडौल औरआकर्षक शरीर, नम्रवाणी, मोहक व्यक्तित्व तथा चेहरे की सौम्यता इन्हें सफलता देने में विशेष सहायक होती हैं।

मूलांक 6 और व्यवसाय: रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे, भोजनालय, शिल्पकार , डिजायनर, महाजनी कार्य, संगीतज्ञ, उपन्यासकार, नाट्यकार, कहानीकार, बागवानी, वस्त्र-व्यवसायी, अभिनेता, इत्र, तेल व अन्य तेलीय पदार्थो के विक्रेता, पुष्प विक्रेता,आभूषण व्यवसाय, रेशम, टेरीलीन, ऊनी वस्त्रादि के विक्रेता,मिष्ठान व्यवसाय,घंडीयो, कारों का काम, नृत्य व काव्य तथा साहित्योपार्जन, सार्वजनिक कार्य, समाज सेवा, दास-वृत्ति, यातायात, मुद्रणालय, खाद्य विभाग संबंधी समस्त कार्य।

मूलांक छः के मित्र अंक: 2,4,6,9

मूलांक छः के शत्रु अंक: 1,3,5,7,8

मूलांक 6 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी, आपको फेफड़ों से संबंधित रोग, धातुक्षीणता, स्नायु निर्बलता, सीने की कमजोरी, मूत्र रोग, कफ जनित रोग, कब्जियत व जुकाम जैसे रोग पीड़ा प्रदान करेंगे। रोग होने,अशुभ समय आने,कष्ट व विपत्ति के समय आपको कार्तीवीर्यर्जुन की पूजा व उपासना करनी चाहिए। स्त्री जातकों को संतोषी माता का व्रत करना चाहिए।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 7 | मूलांक 7 | Numerology

जानें, मूलांक 7 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 7

जिनका जन्म 7/16/ या 25 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 7 है। इस मूलांक का स्वामी केतु है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

मूलांक 7 चुनौती-भरा अंक हैं। इस अंक वाला जातक दिलेर हैं, साहसी हैं तथा हिम्मत से ओतप्रोत हैं। जीवन को इन्होंने चुनौती के रूप में देखा हैं और स्वीकार किया हैं। इनका एक ही लक्ष्य होता हैं, एक ही ध्येय होता हैं – अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहना, फिर भले ही मार्ग में कितनी ही बाधाएं, परेशानियाँ एवं संकट आएं।
निराशा इन्हें छू तक नहीं सकती।

हां, यह बात अवश्य हैं कि जितने अधिक संघर्ष ये झेलते है, उतने शायद ही कोई अन्य झेलता होगा। परिस्थितियाँ हर घड़ी इनकी परीक्षा लेती रहती हैं, पर यह अविचलित अपने लक्ष्य को सामने रखता हैं, और अंत में इसमें सफल हो जाता हैं। श्रीमाली जी के अनुसार इस अंक के जातक अपने कार्य में ये किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करते।

इनकी योजना तय होती हैं, इनके दिमाग में यह ठीक प्रकार से व्यस्थित होता हैं कि किस समय इन्हें क्या करना हैं फिर चाहे दूसरे कुछ भी कहें, कैसी भी सलाह दें, ये अपनी धुन से वही करते हैं जो इनके दिमाग में होता हैं। इनकी इच्छाशक्ति दृढ़ होती हैं, कठिनाईयों में ये मुस्कराते हैं, विपत्तियों एवं परेशानियों में से ये कुन्दन व सोने की तरह निखरकर चकाचौंध पैदा कर देते हैं।

जीवन किस प्रकार जीना चाहिए, ये बखूबी समझते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहता हैं, पेट सम्बन्धी बीमारियाँ यदाकदा बनी रहती हैं। मित्रों से इन्हें विशेष लाभ नहीं होता यद्यपि मित्रों के लिये ये अपना सर्वस्व भी न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं। आर्थिक दृष्टि से ये जीवन के 28वें साल के बाद से ही सफल होने लगते हैं तथा 36 वें साल में इनका भाग्योदय होता हैं।

इसके बाद से निरंतर आर्थिक दृष्टि से समृद्ध होते जाते हैं। ऐसे कार्य जो उच्चस्तरीय हों तथा बैंकिंग, योग साधना, ज्ञान, बागवानी, शिक्षा, बैंकिंग आदि इनके अनुकूल रहते हैं तथा इन क्षेत्रों में ये सफल भी जल्दी होते हैं।

यद्यपि ये मेहनत करने में पूर्ण विश्वास रखते हैं, पर इन्हें चाहिए कि ये ‘मूडी’ न बन जाएं, समाज में घुलना-मिलना भी इन्हें अच्छा लगता हैं, इन्हीं गुणों से ये जल्दी ही उन्नति की ओर अग्रसर होते हैं। मूलांक 7 सहृदय एवं सहयोगी भावना का प्रतीक हैं। आप में मूलतः तीन गुण हैं।

पहला गुण हैं: मौलिकता। कोई चीज जो आपकी नजर में ठीक नहीं हैं, उसमें कुछ न कुछ सुधार होना चाहिए और यदि आप पीछे ही पड़ जाए तो कुछ ही समय में उसमें सुधार करके भी दिखा देंगे। इसी प्रकार जिन वस्तुओं को लोग व्यर्थ या बेकार समझते हैं, उसमें भी कुछ उपयोगिता आप ढूंढ़ ही निकालेंगे।

आपका दूसरा गुण हैं: स्वतंत्र विचार शक्ति। आप प्रति क्षण कुछ न कुछ सोचते ही रहते हैं। आपका दिमाग खाली या निष्क्रिय नहीं रह सकता और वह सोचना कुछ न कुछ सार रखता हैं। उसके साथ ही आप व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिक हिमायती हैं, आपके आसपास भी यदि किसी के साथ अन्याय हो रहा होगा तो आप सबसे पहले उसके हिमायती बनकर कूदेंगे, उसके लिए अधिकारियों से तकरार भी करेंगे, परंतु आप किसी की स्वतंत्रता का हनन नहीं देख सकते।

आपका तीसरा प्रधान गुण हैं: विशाल व्यक्तित्व। आपका परिचय क्षेत्र विस्तृत होगा और आपके स्तर से ऊंचे अधिकारी भी आपसे परिचित होंगे। यद्यपि आप नम्र होंगे, परंतु आप किसी के दबाव में नहीं रह सकेंगे। उच्चाधिकारियों से भी आपका परिचय मित्रवत् ही होगा। समाज में आपको आदरणीय स्थान प्राप्त होगा। यद्यपि आप व्यस्त अधिक होंगे, फिर भी कुछ न कुछ समय आप सामाजिक कार्यो के लिए निकाल लेंगे।

आपकी अद्भूत प्रतिभा ही आपको उच्च पद पर आसीन करने में सहायक होती है। मित्रों से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा तथा जीवन में इस प्रकार के सहयोगियों की कमी नहीं रहेगी। साहसिक कार्यो में आपकी रूचि बराबर बनी रहेगी तथा कुछ ऐसा कर गुजरने को आतुर होंगे जो आपको चमका दें, ऊंचा उठा दे, प्रसिद्धि दिला दे।

मूलांक 7 और व्यवसाय: तैराकी, अभिनय, फिल्म व्यवसाय, वायु सेवा, पर्यटन, ट्रांसपोर्ट ,वकालत , जल जहाज के कार्य, पत्रकारिता, संपादन कार्य, रबर, टायर, ट्यूब्स, प्लास्टिक वर्क, ललित-कला संबंधी कार्य, राज्याधिकारी, जासूसी, तरल पदार्थो का क्रय-विक्रय, जादू के कार्य, कूटनीतिक कार्य, नियंत्रक, भूमिगत पदार्थो व संगीत से जुड़े व्यवसाय।

मूलांक सात के मित्र अंक: 1,3,5,

मूलांक सात के शत्रु अंक: 2,4,6

मूलांक 7 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी तब आपको पेट दर्द, छूत के रोग, पसीने की अधिकता व दुर्गंध, आमाशय दोष, कब्जियत, नींद न आना, भूख न लगना, गुप्तांग संबंधित रोग, वात व गठिया इत्यादि रोग होते हैं। रोग होने, अशुभ समय आने, कष्ट व विपत्ति के समय आपको नरसिंह भगवान की पूजा व उपासना करनी चाहिए।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 8 | मूलांक 8 | Numerology

जानें, मूलांक 8 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 8

जिनका जन्म 8/17/ या 26 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 8 है। इस मूलांक का स्वामी शनि है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

मूलांक 8 वाले व्यक्ति न तो जीवन में खतरा उठाने की सोचते हैं, और न ही कोई ऐसे काम में हाथ डालते हैं, जिनमें खतरा हो, या गंभीर जिम्मेदारी हो। वे जीवन को आराम से जीने में विश्वास रखते हैं। इन व्यक्तियों में गोपनीयता जैसी कोई बात नहीं, बात इनके पेट में पचती नहीं, जो भी रहस्य इनके पेट में होगा, जल्दी से जल्दी उसे उगल देने को आतुर रहेंगे।

मस्त, फक्कड़, मौजी स्वभाव और सब कुछ लुटाकर भी अलमस्त रहने वाले इन दीवानों की दुनिया ही निराली होती हैं। मौज में आ गये तो पहना हुआ कुर्ता तक दान कर देते हैं, और नहीं जंचा तो लाख सिर पटकने पर भी फूटी-कौड़ी खर्च नहीं करते। ये अपने आपको प्रदर्शित इस प्रकार से करते हैं, मानो अत्यधिक व्यस्त हों। इनके जीवन में वास्तविकता कम और दिखावा अधिक होता हैं।

लंबा-चौड़ा हिसाब इन्हें पसंद नहीं। गणित के आकड़ों में इनका मन नहीं रमता। व्यर्थ के वाद-विवादों में ये नहीं उलझते। कल क्या होगा? इसकी चिंता ये नहीं करते। केवल ‘आज’ में ही ये जीवित रहते हैं। आर्थिक मामलों में ये ‘खाऊ खरचू’ कहलाते हैं। खाया और उड़ाया इनके जीवन का मूल मंत्र हैं। फलस्वरूप संग्रह की वृत्ति नहीं पनपती और न ये धन संचय में विश्वास ही करते हैं।

मित्रों के मामले से ये सौभाग्यशाली होते हैं और जीवन में मित्रों की कृपा पर ही जीवित रहते हैं। स्वास्थ्य अच्छा, सुंदर व दृढ़ शरीर और आकर्षक होते हैं, पर साथ ही लापरवाही भी इनके इर्द-गिर्द मंडराती रहती हैं। बीमा, खनिज कार्य तथा उन सभी कार्यो में जो अधिकाधिक जनसंपर्क से जुड़ें हों, मै ये सफल होते देखे गए हैं।

इन लोगों को चाहिए कि ये व्यर्थ की बातों में समय न गंवाएं और ऐसा व्यवहार न करें जिससे लापरवाही झलकती हो। यदि ये अपने आप पर नियंत्रण रखें तो निश्चित तौर पर ही सफल होकर उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। श्रीमाली जी के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक 8 को ‘विश्वास का अंक’ कहा गया हैं जिसका स्वामी शनि हैं।

आपका स्वभाव सहयोगी हैं, जब तक आप किसी के मित्र और सहयोगी हैं, प्रत्येक रूप से आप उसे सहायता पहुंचाते रहते हैं, उसके जीवन की ढाल बनकर रहते हैं और विशाल वट वृक्ष की तरह अपनी शीतल छाया से उसे सुख पहुंचाते रहते हैं, परंतु जब आप किसी पर क्रोधित हो जाते हैं या किसी से शत्रुता कर लेते हैं, तब आपका रूप प्रचंड हो जाता हैं और सभी प्रकार से आप उसे बर्बाद करने पर तुल जाते हैं।

मन में इस प्रकार से गांठ बांध लेते हैं कि सभी प्रकार से उसे परास्त करके ही दम लेते हैं। आपके जीवन में बीच की स्थिति नहीं के बराबर हैं। लाभ भी होगा तो अत्यन्त उच्च स्तर का होगा, परन्तु हानि भी सामान्य न होकर गर्त में गिराने जैसी होगी। यह आपके व्यक्तित्व की विशेषता हैं कि आप इस प्रकार के झटके झेल लेंगे। फूहड़पन आपको पंसद नही।अश्लील या गंदा मजाक आपको सहन नहीं हैं।

जो भी हैं, जैसा भी हैं, सबके सामने हैं, उसमें छिपाने या गोपनीय रखने की कोई बात नहीं। यह आपका ही सबल-सजग व्यक्तित्व हैं कि इतने उतार-चढ़ाव देखकर भी टूटते नहीं। आपका व्यक्तित्व सही शब्दों में लचीला हैं जो परिस्थिति के अनुसार अपने आपको ढाल लेने की क्षमता रखता हैं। आप सेवाभावी हैं।

आपके मन में करूणा हैं और विचारों में शांति का संदेश। दूसरे लोगों को यथासंभव प्रसन्न बनाए रखना या दूसरों की सेवा करते रहना आपका लक्ष्य होगा। यह आपका स्वभाव ही हैं कि जिस किसी भी कार्य में आप लग जाते हैं, उस पर जमकर काम करते हैं और अततः आप उसमें सफल भी हो जाते हैं।

मूलांक 8 और व्यवसाय: कसरत, खेल-कूद, पुलिस व सैन्य विभाग, ठेकेदारी, लोहे आदि के कार्य, लघु उद्योग, वकालत, ज्योतिष कार्य, वैज्ञानिक कार्य, मुर्गी-पालन, बागवानी, कोयले व लकड़ी का व्यवसाय, न्याय-वेत्ता, नेतृत्व, नीति-निर्धारण, धर्म-कर्म, यज्ञादि कर्त्ता, अध्यापन, संगीतज्ञ आदि कार्य।

मूलांक आठ के मित्र अंक: 3,4,5,7,8

मूलांक आठ के शत्रु अंक: 1,2,6,9

मूलांक 8 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी तब आपको वायु रोग, वात रोग, शारीरिक क्षीणता, नज़र या हृदय की कमजोरी, रक्त की कमी, मलबद्धता, कब्जियत, गठिया, रक्तचाप, सिर की पीड़ा,कुष्ठ रोग, मूत्र के रोग, गंजापन तथा कान-नाक में पीड़ा होगी। रोग होने, अशुभ समय आने, कष्ट व विपत्ति के समय आपको शनि की पूजा व आराधना करनी चाहिए।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 9 | मूलांक 9 | Numerology

जानें, मूलांक 9 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 9

जिनका जन्म 9/18/ या 27 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 9 है। इस मूलांक का स्वामी मंगल है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

मूलांक 9 के व्यक्ति दृढ़ इच्छाशक्ति के एवं साहसी होते हैं। क्रोध इनकी नाक पर रहता हैं और जरा-जरा सी बात पर तुनक जाते हैं या विरोध कर बैठते हैं। इनका सबसे बड़ा गुण हैं तार्किकता, फिर भले ही वह तर्क सत्य के लिए हो चाहे असत्य के लिए, पर जिस ओर भी ये रहते हैं, वह पक्ष स्वतः ही प्रबल हो जाता हैं; परन्तु यह गुण कभी-कभी सीमा भी लांघ जाता हैं और मामूली बातों के लिए भी लम्बी बहस करने लग जाते हैं।

साधारण कुल में जन्म लेकर और विपरीत परिस्थितियों में पलकर भी ये व्यक्ति महान होते देखे गए हैं। ‘नहीं’ शब्द तो इनके शब्दकोश में ही नहीं हैं। हर बात के लिए संघर्ष करना और तब तक संघर्ष करते रहना जब तक कि सफलता न मिल जाए, इनका लक्ष्य होता हैं। श्रीमाली जी के अनुसार ये बाधाओं, संकटों एवं तकलीफों में भी ये अपनी राह निकाल लेते हैं।

जीवन में पारिवारिक सहयोग तो नहीं के बराबर मिलता हैं, परन्तु फिर भी ये हिम्मत नहीं हारते, घबराते नहीं, पीछे नहीं हटते। इनके जीवन का मूल मंत्र ही आगे बढ़ना हैं।और ये लगातार आगे बढ़ते रहते हैं और तभी संतोष करते हैं, जब अपने मिशन में सफल हो जाते हैं। अपरिचित से अपरिचित व्यक्ति से भी मित्रता कर लेने में ये सिद्धहस्त होते हैं।

अपनी विचारों एवं कार्यो से सामने वाले पर अमिट प्रभाव डाल देते हैं और कठिन से कठिन काम भी उससे निकलवा लेते हैं। मित्र इनके जीवन में पूर्णरूपेण सहायक होते हैं और समाज के प्रत्येक वर्ग में इनके मित्र होते हैं, प्रत्येक क्षेत्र के उच्चपदस्थ पदाधिकारियों से इनकी मित्रता होती हैं। एक प्रकार से कहा जाए तो ये जीवन को जीने की कला जानते हैं और सफलतापूर्वक जीते हैं।

स्वास्थ्य इनका सामान्यतः ठीक ही रहता हैं। रक्त संबंधी बीमारियां, हार्ट अटैक या ब्लड-प्रेशर जैसे रोग इन्हें दबोचते रहते हैं। अधिक क्रोध के कारण भी ब्लड-प्रेशर की शिकायत बनी रहती हैं। मशीनरी उद्योग, मैनेजरी, शोध आदि कार्य इनकी रूचि के अनुकूल होते हैं। इनका गृहस्थ जीवन ठीक नहीं कहा जा सकता, क्योंकि पति-पत्नी में परस्पर नोक-झोंक चलती रहती हैं।

दोनों सामान्यतः दो दिशाओं की ओर चलने वाले होते हैं तथा एक-दूसरे की भावनाओं को समझ नहीं पाते।
इन्हें चाहिए कि ये अपने क्रोध पर नियंत्रण करना सीखें क्योंकि इनके जीवन में जो भी निम्नता हैं, गृहस्थ जीवन में जो भी कमी हैं, या मानसिक परेशानियाँ हैं, उन सबका मूल कारण क्रोध ही हैं, जो जरा-जरा सी बात पर भड़क उठता हैं, अतः इन्हें अपनी भावनाओं पर पूरा नियंत्रण रखना चाहिए।

जरूरत से ज्यादा साहस दिखाना भी उचित नहीं और ना ही खतरों से खेलना, क्योंकि कभी-कभी इस प्रकार के कार्यो से ये इस प्रकार उलझ जाते हैं कि चाहकर भी नहीं निकल पाते। वैसे इस मूंलाक के व्यक्ति भाग्य के धनी होते हैं, इसमें संदेह नहीं। मूलांक 9 के लोग धनी व साहसी होते हैं, शारीरिक रूप से भी और मानसिक रूप से भी।

इनका साहस कभी-कभी इतना अधिक बढ़ जाता हैं कि वह दुस्साहस का रूप धारण कर लेता हैं। ये ही वे वीर होते हैं, जो अपने अद्भूत एवं चुनौती-भरे कार्यो से नाम अमर कर जाते हैं। यद्यपि ये व्यक्ति ऊपर से प्रंचड़, कठोर एवं विस्फोटक होते हैं, परन्तु अंदर से कोमल होते हैं। अनुशासन को जीवन में सर्वोपरि मानते हैं और जिस किसी भी कार्य के लिए ये स्वीकृति दे देते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं।

इनका प्रधान ग्रह मंगल हैं जो कि युद्ध का देवता हैं। हारकर, परास्त होकर या नीचा देखकर ये जीने वाले नहीं। धीरे-धीरे धुआं छोड़ती हुई लकड़ी की तरह ये जिंदगी व्यतीत करना नहीं जानते, अपितु बारूद की तरह भभक कर जीना और जलना जानते हैं, जो क्षण-भर के लिए ही सही, पर उस एक क्षण में ही दुनिया को चकाचौंध कर देने में विश्वास रखते हैं।

गृहस्थ जीवन में आनन्द नहीं होता। फलस्वरूप बात-बात में झल्ला उठना, क्रोधित हो जाना आदि भी संभव हैं, अतः ऐसे व्यक्ति यदि अपने आप पर थोड़ा नियंत्रण रखें, तो निश्चित तौर पर सफल, उन्नत बन सकते हैं।

मूलांक 9 और व्यवसाय: संगठन, संघ-संचालक, नियंत्रक, चिकित्सा, ज्योतिष, धर्मोपदेशक, सैन्य विभाग, गोला-बारूद, आतिशबाजी का व्यवसाय, वकालत, औषधि विक्रेता, लौह व अन्य धातु-संबंधी कार्य अथवा प्रभुता के कार्य।

मूलांक नौ के मित्र अंक: 1,2,3,4,6,7,9
मूलांक नौ के शत्रु अंक: 5,8

मूलांक 9 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी तब आपको क्रोध, झल्लाहट, दुर्घटना, चोट, अंग-भंग, हृदय रोग, रक्तचाप इत्यादि पीड़ा देंगे। रोग होने,अशुभ समय आने,कष्ट व विपत्ति के समय आप हनुमान की उपासना व आराधना करें, मंगलवार का व्रत करना चाहिए।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min