Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min

Mulank 6 | मूलांक 6 | Numerology

जानें, मूलांक 6 वालों का भविष्य और भविष्यफल | Know, the future and predictions of the people of Radix 6

जिनका जन्म 6/15/ या 24 तारीख़ को हुआ है। उन सभी का मूंलाक 6 है। इस मूलांक का स्वामी शुक्र है। तो आईये जाने, कुछ महत्वपूर्ण बातें इनके बारे में:

Mulank 6 मूलांक 6 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur city

मूलांक 6 विश्वास का अंक हैं, एक अच्छे मित्र और सलाहकार का अंक हैं, विचार-प्रधान, बुद्धि सम्पन्न व्यक्ति का अंक हैं। ऐसा व्यक्ति भावुक होते हुए भी व्यवहारकुशल होता हैं। समझते हुए भी नासमझ और बेखबर बना रहता हैं, हारता-हारता अंत में कोई ऐसी तुरूप की चाल चलता हैं कि बाजी एकदम पलट देता हैं और लोग हक्के-बक्के होकर देखने रह जाते हैं।

राजेश श्रीमाली जी के अनुसार मूलांक 6 के व्यक्ति व्यवसाय में सफल होते हैं, और किसी की साझेदारी में व्यापार-व्यवसाय करते हैं, तो अधिक सफल होते हैं। मित्रों में ये जल्दी ही लोकप्रिय हो जाते हैं और दूसरों से काम निकालने में ये चतुर होते हैं। इनमें कमी यही हैं कि ये अपने विचारों को दूसरों पर थोपने में लगे रहते हैं।

इनकी कोशिश यह रहती हैं कि लोग इनकी बात सुनें ही नहीं बल्कि मानें भी और उसका पालन भी करें। अपनी बात मनवाने के लिए ये किसी भी स्तर पर जा सकते हैं। ख़र्चीले व्यक्ति होने के कारण जरूरत से ज्यादा खर्च कर डालते हैं और जिस समय खर्च करते हैं उस समय आगे-पीछे कुछ भी नहीं सोचते। व्यवस्था का अभाव रहता हैं तथा आर्थिक पक्ष में व्यवस्था या नियंत्रण नहीं रह पाता।

मित्रों का इन्हें पूर्ण सहयोग मिलता हैं, यद्यपि यह बात भी सही हैं कि इन्हें धोखा भी इन्हीं लोगों से मिलता हैं। फिर भी ऐसे व्यक्ति मित्रों से लाभप्रद स्थिति में ही रहते हैं। ये व्यक्ति सजावट, जवाहरात, ऐजेंसी, होटल, सौंदर्य-प्रसाधन, रंगमंच, फिल्म आदि कार्यो में अधिक सफल हो सकते हैं, तथा शीघ्र भाग्योन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

इन व्यक्तियों को चाहिए कि ये आर्थिक पक्ष को संभालें, व्यय की अपेक्षा आय पक्ष को बढ़ाये तथा व्यय पर नियंत्रण रखें। दीर्घायु, स्वस्थ, हँसमुख लोगों का मूलांक 6 हैं ऐसे स्त्री-पुरूष यौवन से पूर्ण एवं रतिक्रीड़ा में चतुर होते हैं। विपरीत लिंगी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करने एवं मनोनुकूल बनाने में ये दक्ष होते हैं तथा स्वभाव से मिलनसार एवं शीघ्र ही घुल-मिल जाने वाले होते हैं।

कलाकार सा हृदय एवं सौंदर्यवृत्ति इनमें जन्मजात होती हैं, अधिक से अधिक सुंदर बने रहना इनका स्वभाव होता हैं। अव्यवस्था, गन्दगी, फूहड़पन एवं असभ्यता से इन्हें चिढ़ होती हैं, सुरूचिपूर्ण एवं सलीकेदार कपड़े पहनना एवं बन-ठनकर रहने की प्रवृत्ति होती हैं। पूर्णतः भौतिक सुखों में आस्था रखते हुए भी ये जीवन का सही आनन्द उठाते हैं।

धन का अभाव रहने पर भी ये खुले हाथ से व्यय करते हैं, जनता में जल्दी लोकप्रिय हो जाते हैं तथा सांसारिक होते हुए भी हृदय से उदार एवं नीतिकार होते हैं। खुद से ज़्यादा दूसरों की प्रगति इन्हें सहन नहीं। इनकी यह स्पर्धा कभी-कभी तो हठ का रूप धारण कर लेती हैं जिससे इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है।

दूसरों को प्रभावित करने की इनमें अद्भूत क्षमता होती हैं तथा दूसरों से ये बातें इस ढंग से करते हैं कि सामने वाला, ‘हां’ भर ही लेता हैं। इनका सुडौल औरआकर्षक शरीर, नम्रवाणी, मोहक व्यक्तित्व तथा चेहरे की सौम्यता इन्हें सफलता देने में विशेष सहायक होती हैं।

मूलांक 6 और व्यवसाय: रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे, भोजनालय, शिल्पकार , डिजायनर, महाजनी कार्य, संगीतज्ञ, उपन्यासकार, नाट्यकार, कहानीकार, बागवानी, वस्त्र-व्यवसायी, अभिनेता, इत्र, तेल व अन्य तेलीय पदार्थो के विक्रेता, पुष्प विक्रेता,आभूषण व्यवसाय, रेशम, टेरीलीन, ऊनी वस्त्रादि के विक्रेता,मिष्ठान व्यवसाय,घंडीयो, कारों का काम, नृत्य व काव्य तथा साहित्योपार्जन, सार्वजनिक कार्य, समाज सेवा, दास-वृत्ति, यातायात, मुद्रणालय, खाद्य विभाग संबंधी समस्त कार्य।

मूलांक छः के मित्र अंक: 2,4,6,9

मूलांक छः के शत्रु अंक: 1,3,5,7,8

मूलांक 6 और रोग: जब भी आपके जीवन में रोग की स्थिति आएगी, आपको फेफड़ों से संबंधित रोग, धातुक्षीणता, स्नायु निर्बलता, सीने की कमजोरी, मूत्र रोग, कफ जनित रोग, कब्जियत व जुकाम जैसे रोग पीड़ा प्रदान करेंगे। रोग होने,अशुभ समय आने,कष्ट व विपत्ति के समय आपको कार्तीवीर्यर्जुन की पूजा व उपासना करनी चाहिए। स्त्री जातकों को संतोषी माता का व्रत करना चाहिए।

Rajesh Shrimali

Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.

अन्य मूलांक जानने के लिए क्लिक करें

Mulank 1 मूलांक 1 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 2 मूलांक 2 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 3 मूलांक 3 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 4 मूलांक 4 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 5 मूलांक 5 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 7 मूलांक 7 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 8 मूलांक 8 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min
Mulank 9 मूलांक 9 Numerology rajesh shrimali best astrologer in jodhpur-min