4. कर्क
ही, हू, हे, हो, डा, डी, डे, हो
महीने की शुरुआत बड़े भारी तनाव के साथ होगी। सप्ताह समाप्त होते-होते आपकी समस्या
व तनाव समाप्त हो जायेगा। आर्थिक रूप से यह महीना अच्छा हैं। पैसे को लेकर कोई तनाव
चिंता नहीं रहेगी। आपका इस माह का अधिकांश खर्च कपड़ो, घरेलू सामान इत्यादि पर होगा।
प्रेम प्रंसगों में तीसरा व चौथा सप्ताह अच्छा रहेगा परन्तु इस समय विवाह प्रस्ताव स्वीकार ना
करें।
विद्यार्थी वर्ग के लिए सामान्य महीना हैं। महिलाएं 8 से 15 अक्टूबर के मध्य मानसिक तनाव में
रहेगी।
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में वाहन या आभूषण में निवेश होगा। कुल मिलाकर यह महीना
आपके लिए मिश्रित फल देने वाला हैं। परन्तु नवम्बर में कर्क राशि के लोग घुमने, फिरने व
विदेश जा सकते हैं। शेयर, शट्टे से इस माह आपको नुकसान की संभावनाएं हैं। सावधानी से
आगे बढ़े।
No products found which match your selection.