11. कुंभ
गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द
अक्टूबर माह आपके लिए नयी कामयाबी और नये रास्ते खोलने को तैयार हैं। इस माह आप
अपने परिवारजनों, मित्रों और समाज की सेवा और सहायता में लगे रहेगें। आपको किसी की
इस माह आर्थिक मदद करनी पड़ेगी। व्यवसाय से जुड़े लोग ओवर स्टॉक से बचें। प्रेम सम्बन्ध
एक नई ऊचाईयाँ प्राप्त करेगा। आपका प्रेम अब स्वामित्व की ओर बढ़ रहा हैं।
आप इस माह पुराने निवेश से लाभ प्राप्त करेंगें। आप इस माह व्यवसायिक यात्रा में पूर्ण
सफलता प्राप्त करेंगे। आपको परिवार में, समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। कम परिश्रम से ही
आप अच्छा लाभ पा रहे हैं। घर, ऑफिस में मरम्मत पर धन खर्च हो सकता हैं। कोर्ट, कचहरी
संबंधी कार्य को इस माह निपटाने का प्रयास करें। हड्डी में छोटी मोटी चोट लगने के आसार
बन रहे हैं। सावधानी बरते।
संतान पर मंगल धन खर्च होने के आसार बन रहे हैं। कुल मिलाकर यह महीना आपके लिए नई
उपलब्धियों, नई तरंग, नव निवेश और नवसंबंध लेकर आ रहा हैं।
No products found which match your selection.