चंद्र ग्रहण समय: 

साल 2018 का पहला चंद्रग्रहण बुधवार 31 जनवरी को है। आंशिक चंद्रग्रहण शाम 5:18 से प्रारम्भ होकर 8:41 तक रहेगा, चंदग्रहण कर्क राशि में होगा, अतः कर्क राशि वालो को आने वाले समय में बड़ा लाभ व धन प्राप्त होगा। सूतक प्रातः 7:20 से 8:41 तक रहेगा।

मन से बेचैन स्त्रियाँ  विशेष रूप से गर्भवती स्त्रियाँ, छोटे बच्चे, नवजात शिशु, मानसिक दुर्बल, तेज गति से वाहन चलाने वाले  एवं जल्दी क्रोध में आने वाले लोग इस चंद्रग्रहण में घर में रहें।

दिन में शीतल वस्तुओ का दान कर सकते है,

चंदग्रहण के दौरान शिवलिंग की पूजा – अर्चना, अभिषेक किया जाए तो उत्तम रहेगा,

चंदग्रहण पश्चात स्नान कर नए कपड़े धारण करें।