8. वृश्चिक
तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
गुरू आपकी राशि में हैं अत: आप धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। आपके मन में पिछले लम्बे समय
से एक अजीब संशय व भय व्याप्त हैं। कार्य स्थल व परिवार में आपको बार-बार ऐसा महसूस
होता हैं कि परिस्थितियां व माहौल मेरे पक्ष में नहीं हैं। आपको यह अज्ञात भय गुरू दे रहा हैं।
आप इस माह पूर्ण रूप से निश्चित हो जाये कि यह भय और संशय बेवजह हैं।
आप पूरी शिद्वत से अपने नियमित कार्य करते चलें। घबराहट को नियन्त्रित रखें। घबराहट को
नियन्त्रित रखने के लिए पीपल को नियमित जल दे। नये ऋण लेने से बचे व चलाकर पदोन्नती
न मांगे। व्यापारी वर्ग अपने स्टाप पर भरोसा करें व उन्हें बात पर बात पर टोकने से बचें। पैतृक
सम्पत्ति या पुराने उलझें पैसे से जुड़ें विवाद समाप्त होने के आसार हैं। नसों में भारीपन, पेट
सम्बन्धी छोटी-मोटी शिकायते व आलस्य महसूस होगा। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
संतुलित भोजन करें व बिना वजह के तनाव से बचें।
No products found which match your selection.