3. मिथुन
का, की, कु, घ, इ, छ, के, हो, ह
पूरे माह राहू मिथुन राशि में रहेंगे। शनि अपनी दृष्टि किये हुए हैं। इसका मतलब यह महीना
आपके लिए जमीनी हकीकत और महत्वकांक्षाओं के बीच कशमकश बनायें रखेगा। आप
सिद्धांतों और सपनों के बीच इस महीने अपने आप को उलझा पाएगें।
पहले व दूसरे सप्ताह आप शायद अपनी इच्छा पूर्ति हेतु कर्ज ले। आपकी इच्छाएं कर्ज के जरिये
पूर्ण होगी।
तीसरे सप्ताह में आप कमजोर स्वास्थ्य, दाम्पत्य व प्रेम संबंधों में न्यूनता देखेंगे। इस सप्ताह
समझौतावादी नीति पर रहे।
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह के लिए धन बचाकर रखे वरना यह आखिरी सप्ताह आपको
आर्थिक व मानसिक तनाव देकर जायेगा। कुल मिलाकर यह महीना आपके लिए येन केन
प्रवीण अपनी व अपनों की इच्छा पूर्ति में व्यतीत हो रहा हैं।
No products found which match your selection.