Sarkari Naukri Yog in Kundali by rajesh shrimali ji best astrologer in jodhpur

Sarkari Naukri Yog in Kundali By Shrimali Ji

Government Job Yog in Kundali | Rajyog in Kundali | Government Job Astrology By Shrimali Ji

Sarkari Naukri Yog in Kundali: लाखों बच्चे हर साल सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में बैठते है, ज़बरदस्त तैयारी भी करते है,परन्तु सफलता केवल चंद को मिलती है, ऐसा नहीं है की जो सफल हुए वे ज़्यादा प्रतिभावान या होशियार थे। ये भाग्य पर निर्भर करता है ये आपकी कुंडली पर निर्भर करता है की आपकी कुंडली में राजयोग है या नहीं। कुंडली में प्रबल राजयोग कैसे बनता है? कौनसे ग्रह बनाते है? कुंडली में सरकारी नौकरी के योग कैसे बनते है? कौनसे ग्रह बनाते है

आइये श्रीमाली जी के जरीये जानते है। यदी आप सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहे है तो सबसे महत्वपूर्ण ग्रह बन जाता है राहु और तीसरा भाव, यदी किसी की कुंडली में तीसरे भाव में उच्च का राहु विराजमान है तो उसकी राजयोग या सिविल सर्विसेज़ में सफलता की गारंटी मानी जा सकती है। इसके साथ आपका दशम भाव दोष मुक्त हो। दुसरी स्थिति जब तीसरे भाव में चंद्रमा या सूर्य स्वराशी के या उच्च के होकर विराजमान हो तब भी सफलता की प्रबल संभावना रहती है।

तीसरा यदी पराक्रम स्थान सामान्य हो यानी किसी ग्रह की उच्च स्थिति ना हो परन्तु जातक को उच्च के सूर्य की चंद्रमा की या राहु की दशा चल रही हो तब भी जातक को आसानी से सफलता मिल जाती है। अब यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की तीसरे भाव में ही ये ग्रह यानी राहु, सूर्य या चंद्रमा बैठे हो परन्तु अस्त हो तो ये लोग 2/5 नम्बर से असफल हो जाते है, इंटर्व्यू तक पहुँच कर बाहर निकाल दिये जाते है। इसलिए इन भावों में ग्रह की प्रबलता व साथ चलने वाली दशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

आइये अब ग्रह अनुसार बात करें- यदी आपकी कुंडली में शनि तीसरे भाव या दशम भाव में स्वराशी का उच्च का होकर बैठ जायें तब वह जातक खान,खनिज,रेलवे,पंचायती राज,शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पद पाते है।यदी शनि इन्हीं भावों में व इसके अलावा लग्न में नीच के होकर बैठ जायें तो ऐसे जातक बैंक,शिक्षा,सेना,इन्शुरेंस के क्षेत्र में नौकरी पाते हैं व धीरे-धीरे पदोन्नति पाते है। यदी कुंडली में गुरू प्रबल हो व गुरू पंचम,दशम,पराक्रम भाव में हो तब जातक शिक्षा,कृषि, वन, संग्रहालयों, पुस्तकालयों में नौकरी पाता है।

मंगल की स्थिति इन्हीं भावों में उच्च की होने पर जातक पुलिस व सेना, अग्निशमन व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च पद पाते है। अब ये तो बात हुई की नौकरी किन ग्रहों की प्रबलता या दशा से कौनसी नौकरी मिलती है।अब बात करते हैं निरंतर प्रयास के बाद भी सफल ना होने वालों की, तो इसका कारण उस ग्रह की निर्बलता को ही सामान्यतः मैंने देखा है। तो पराक्रम स्थान, पंचम भाव या दशम स्थान में विराजमान जो ग्रह निर्बल हो उसे शक्ति देनी होती है।

उदाहरण के लिए कोई पुलिस इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा है। सूर्य या मंगल तीसरे भाव में है परन्तु उस मंगल की डिग्री 5 से कम है तो वह जातक इंटरव्यू में फेल हो जायेगा तो ऐसे में मैं उन्हें परीक्षा से पहले 7 कैरेट का मूँगा पंचधातू में व साथ में मंगल यंत्र धारण करवाऊँगा तो इस उपाय से जातक का मंगल बलवान हो जायेगा व उसे सफलता मिलनी सुनिश्चित हो जायेगी। यहाँ मैंने केवल एक उदाहरण दिया है।

हर कुंडली में ग्रहों की स्थिति भिन्न-भिन्न होती है।व ग्रहों की स्थिति अनुसार ही हमें विषय चयन करना होता है, तैयारी करनी होती है,उपाय करने होते है। तब जाकर हम सफलता सुनिश्चित कर सकते है। आप भी यदी किसी अपने की अपनी संतान या स्वयम् के कैरियर या नौकरी को लेकर संशयित है या सफलता से कुछ कदम दुर है तो अपना कुंडली विश्लेषण अवश्य करवाकर अपना भविष्य जान भी सकते हैं व सफलतापूर्वक तय भी कर सकते है।

Book online appointment for Sarkari Naukri Yog in Kundali & horoscope consultation with Best Astrologer & Jyotishi Rajesh Shrimali Ji for immediate solution of your all problems and curiosity regarding your life. So solve your all questions regarding Sarkari Naukri Yog in Kundali with world famous astrologer Rajesh Shrimali Ji who is expert in Astrology, Palmist, Gemology & Numerology. Call for appointment 24×7-  9829024288

Rajesh Shrimali

Expert in Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.