Kundali Milan for Marriage Shadi ke liye kitne gun milne chahiye Kundali Match Making Kundali Milan in hindi

Shadi Ke Liye Kitne Gun Milne Chahiye – Rajesh Shrimali

Kundali Match Making | Kundali Milan in Hindi | Matchmaking for Marriage

सफल शादी के लिए कितने गुण मिलने चाहिए? – What are the qualities required for a successful marriage?
क्या गुण मिलान ही कुंडली मिलान है? – Is Kundali matching the same as Gun matching?
क्या शादी से पहले कुंडली मिलाना ज़रूरी है? – Is it necessary to match horoscope before marriage?
क्या 18 से कम गुण मिलने पर भी विवाह कर सकते है? – Can you get married even if you have less than 18 qualities?

Shadi Ke Liye Kitne Gun Milne Chahiye by Shrimali Ji: ये कुछ ऐसे सवाल है जो अक्सर विवाह योग्य लोगों के सामने आते है।उनके माता-पिता के सामने आते है, कहीं रिश्ता अच्छा होता है तो गुण नही मिलते और कही गुण मिलने के बाद भी हम कह देते है की कुंडलियाँ नही मिल रही!! तो आईये सबसे पहले जानते है की एक लड़के और लड़की की कुंडली मिलान में कुल यानी अधिकतम 36 गुण होते है। 36 में से 18 गुण कम से कम मिलने चाहिए। 18 से कम गुण मिलने पर विवाह नही किया जा सकता। 22 से 24 गुण मिलना उत्तम माना जायेगा। 24 से 27 गुण मिलना अति उत्तम माना जायेगा व 27 से 32 गुण श्रेष्ठ माने जाते है। 34 गुण मिलने वाले जोड़ों को परम माना जायेगा। 34 से अधिक गुण मिलने पर भी विवाह नही करना चाहिए। 36 गुण मिलने वाले जोड़ों की अकाल मौत साथ-साथ होती देखी गई है। इसलिए 18 गुण न्यूनतम व 34 गुण अधिकतम मिलने चाहिए।

ज्योतिष के कुंडली मिलान या गुण मिलान के 36 गुणों को 8 भागों में बाँटा जाता है जो इस प्रकार है – वर्ण,वश्य,तारा,योनि,मैत्री,गण,भकूट,नाड़ी । श्रीमाली जी के अनुसार इसमें योनि व नाड़ी मिलान सबसे महत्वपूर्ण है।

क्या गुण मिलान ही कुंडली मिलान है?

नहीं, गुण मिलान ही कुंडली मिलान नही है, ये केवल कुंडली मिलान का एक भाग है, कुंडली मिलान में सातवें घर की स्थिति, मंगल दोष, संतान-भाव, स्वास्थ्य व मानसिक पक्ष व आर्थिक स्थिति भी देखी जाती है। इसके अतिरिक्त सास-ससुराल का भाव भी देखना होता है। यदी इनमें से किसी भी भाव या घर की स्थिति बहुत कमजोर हो तो कुंडली मिलान नही हो पाता।

मै उदाहरण के तौर पर समझाऊँ तो एक जोड़े के 25 गुण मिल गये परन्तु लड़के की कुंडली में छठा घर यानी स्वास्थ्य का भाव बहुत कमजोर है और उसे 40 वें वर्ष में उस भाव की दशा लग जाती है तो वो लडका किसी रोग से पिडित हो जायेगा।और उस लड़की की आगे की उम्र उसकी सेवा में बितेगी, किसी की कुंडली मे ससुराल का भाव इतना कमज़ोर होता है की अच्छे गुण मिलने के बाद में मुझे मना करना पड़ता है, क्योंकि उसपर ससुराल की ज़िम्मेदारी आनी तय दिखती है।इसके अलावा सातवें घर में कोई नीच ग्रह हो तब भी कुंडली मिलान में गुणों का मिल जाना कोई माईने नही करता।

कहने का मतलब ये है की केवल गुण मिलान केवल दो लोगों के आपसी सम्बंध मात्र को तय करता है।जबकि कुंडली मिलान उनके आसपास व भविष्य में होने वाली समस्त घटनाओं को देखता है।

मै इसे आपको उदाहरण के तौर पर राम व सीता के जरिये समझाता हूँ। राम व सीता की जोड़ी संसार में आदर्श जोड़ी मानी जाती है। परन्तु आप किसी को राम-सीता (Ram-Sita) की जोड़ी होने का आशीर्वाद नही दे सकते क्योंकि वो आशीर्वाद नही श्राप माना जायेगा।

राम और सीता में वैवाहिक जीवन आदर्श होते हुए उसका कोई सुख नही पाया। एक राजकुमार व एक राजकुमारी होते हुए भी वे निरंतर संघर्षमय रहे। जंगलों में भटके।सीता को अग्नि परीक्षा के बाद भी वियोग झेलना पड़ा, राम की संतान भी विरोधी रही। तो कुल मिलाकर ये कहना चाह रहा हूँ। राम और सीता के गुण तो मिले, परन्तु कमजोर भावों के कारण वे सदैव तनाव व परेशानीयों से घिरे रहें।

इसलिए गुण-मिलान ही कुंडली मिलान नही है।

क्या शादी से पहले कुंडली मिलाना ज़रूरी है?

हाँ, बहुत ज़रूरी है। आजकल के प्रेम विवाहों का जो हाल है।वो कुंडली मिलान ना करवाने का ही नतीजा है। एक समय तक लड़का-लड़की आकर्षक में बँधे रहते है। फिर उनकी कुंडलियाँ उनके ग्रह उनकी दशाएँ उनके आड़े आने लगती है।और नतीजे आपके सामने है।हर दुसरा प्रेम विवाह करने वाला जोड़ा दस साल के भीतर तलाक की नौबत तक पहुँच रहा है। इसलिए श्रीमाली जी तो यहाँ तक कहते है। प्रेम विवाह करने से पहले भी कुंडलियाँ मिलवा लेनी चाहिए। केवल भावनाओं में बहकर आज का प्रेम कल का दुख बन जाये तो क्या मतलब!!

क्या 18 से कम गुण मिलने पर भी विवाह कर सकते है?

नहीं, मै आपको 18 से कम गुण मिलने पर विवाह नहीं करने की सलाह दूँगा।

Book online appointment for Gun Milan for Marriage or perfect match making or Love Marriage & horoscope consultation with Best Astrologer & Jyotishi Rajesh Shrimali Ji for immediate solution of your all problems and curiosity regarding your life. So solve your Saturn problem with world famous astrologer Rajesh Shrimali Ji who is expert in Astrology, Palmist, Gemology & Numerology. Call for appointment 24×7-  9829024288

Rajesh Shrimali

Expert in Vedic Astrologer, Kudali Vishleshan, Numerology & Horoscope Consultation

Analyzed Kundali
25000+
Satisfied Client
100000+

Counsel him for the guidance & be master you need in your life, be it for getting an answer for the issues you face in any social status or the best approach to develop with positive vibes.