6. कन्या
टो,पा, पी, पू. ष, ण, ठ, पे, पो
इस माह सूर्य एवं मंगल दोनों आपकी राशि में हैं। अतः आपका आत्मविश्वास व निर्णय चरम
पर रहेगा। आप जो भी निर्णय लेगें, जो भी जीवन के लिए कदम उठाएगें उसमें बड़ी सफलता
हासिल होगी। खिलाड़ियों, संगीतकारों और राजनेताओं को मनवांछित पद व सफलताएं
मिलेगी। आप इस माह पूरे दमखम व उत्साह के साथ अपने काम में जुट जाये। आर्थिक रूप से
यह महीना अच्छा है। अपने जीवनसाथी से बेवजह बहस से बचें। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह
माह आपके शरीर में नयी ताजगी व उमंग लेकर आ रहा हैं।
कुल मिलाकर इस महीने दिल खोलकर जी। महिलाओं को सरदर्द की शिकायत रह सकती
हैं। त्वचा में कालापन आने की संभावना रहेगी। इससे बचाव के लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का
जाप करें या सूर्य को अर्घ दे। जमीनों में निवेश होने के अच्छे आसार बन रहे हैं। धन की कमी
हो, तो भी जोखिम लेकर जमीनों में निवेश लाभकारी रहेगा।
No products found which match your selection.